जिला कलेक्टर के अनुरोध पर मध्य प्रदेश शासन ने दी नेपानगर स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण की अनुमति
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा नेपानगर जिला बुरहानपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मय 1 जी एवं 1 एच टाइप आवासगृह निर्माण कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति 140.57 लाख की जारी की गई है। कार्य की निर्माण एजेन्सी लोक निर्माण विभाग बुरहानपुर थी।
मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन की अध्यक्षता में संपन्न बैठक दिनांक 13 दिसम्बर 2016 में दिये गये निर्देशानुसार नेपानगर में नेपा मिल्स द्वारा संचालित अस्पताल भवन को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अधिपत्य में लेकर उसमें शासकीय अस्पताल संचालन का निर्णय लिया गया था। इस कारण निर्माणाधीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेपानगर का निर्माण रूकने का निर्णय शासन स्तर से हुआ था। वर्तमान में नेपा मिल का अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के अधिपत्य में नहीं आया है। इस कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के रोके गये निर्माण कार्य को पुनः प्रारंभ करने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया। अतः निर्माण एजेन्सी लोक निर्माण विभाग नेपानगर से 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य को पुनः शुरू करने की कार्यवाही करें।
Tags
burhanpur