लोनी, इच्छापुर (भोटा), देड़तलाई और अंतुर्ली चेक पोस्ट पर अधिकारियों की लगाई ड्यूटी | Loni ichchpur bhota dedtalai or anturli check post pr adhikariyo ki lagai duty

लोनी, इच्छापुर (भोटा), देड़तलाई और अंतुर्ली चेक पोस्ट पर अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

लोनी, इच्छापुर (भोटा), देड़तलाई और अंतुर्ली चेक पोस्ट पर अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रवीण सिंह ने जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले की महाराष्ट्र बार्डर सील कर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया है। प्रतिबंधित अवधि में बुरहानपुर जिले की महाराष्ट्र बार्डर लोनी, इच्छापुर (भोटा) में लोगों की आवागमन पर प्रभावी रोक लगाने हेतु चेक पोस्ट पर नोडल अधिकारी की आकस्मिक निरीक्षण करने एवं 24 घंटे तीन शिफ्टों में अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। 

लोनी-नोडल अधिकारी व तहसीलदार मुकेश काशिव, प्रदीप कुमार श्रीमाली, महेन्द्र चौबे, धनंजय पाठक। 

इच्छापुर (भोटा)-नोडल अधिकारी व नायाब तहसीलदार गोविंद सिंह रावत, श्रीराम कृष्ण गेंदालाल, शंकर सिंह मण्डलोई, अविनाश श्रॉफ। 

देड़तलाई- नोडल अधिकारी व तहसीलदार खकनार सुखराम गोलकर, नरसिंह सोलंकी, विष्णुदत्त गंगराडे, युवराज चौधरी। 

अंतुर्ली फाटा- नोडल अधिकारी व जनपद पंचायत बुरहानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के खेडे़, चंपालाल पाटील, कैलाश निकम, संतोष दलाल की ड्यूटी लगाई गई है।

Post a Comment

0 Comments