जलभराव वाले स्थानों पर ना जाये-जिला कलेक्टर | Jal bharav wale sthano pr na jaye

जलभराव वाले स्थानों पर ना जाये-जिला कलेक्टर 

जलभराव वाले स्थानों पर ना जाये-जिला कलेक्टर

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग मुलताई के द्वारा सूचित किया गया है, कि लगातार बारिश होने से पारसडोह डेम का जलस्तर बढ़ रहा है, इस कारण परिस्थितियों को देखते हुए जलसंसाधन विभाग द्वारा डेम का पानी आज दोपहर 3 बजे छोड़ा जायेगा। 

जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सूचना प्राप्त होने पर एवं बारिश को देखते हुए जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुलिस अधीक्षक कन्ट्रोल रूम, जिला होमगार्ड कमाण्डेंट, समस्त तहसीलदार तथा नगरीय निकाय को लगातार मॉनीटरिंग एवं उचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिये है एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों से अनुरोध है कि जलभराव वाले स्थानों पर नहीं जाये और अपने बच्चों को भी ना जाने दे। घर पर ही स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post