हर्रई थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
छिंदवाड़ा/हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई बैठक में हर्रई तहसीलदार शंकर मरावी एवं हर्रई थाना प्रभारी कौशल सूर्या की उपस्थिति में व्यापारियों के बीच बैठक हुई जिसमें गणेश उत्सव दुर्गा उत्सव एवं अन्य त्योहारों को मनाने के विषय को लेकर अधिकारियों के द्वारा जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए गएे कि कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी तरह का सार्वजनिक आयोजन एवं सभी कार्यक्रम पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे अधिकारियों के द्वारा कहा गया कि सभी उत्सव आप सभी अपने अपने घरों में शांतिपूर्ण ढंग से मनाए!बैठक में अल्फाज खान,समीर कुरेशी,जैद खान,शहजाद खान,रेवती प्रसाद शुक्ला दिल्ली प्रसाद साहू,सुमित गुप्ता, ओमप्रकाश चौकसे, अब्बास खान,आर के ठाकुर,मोनू साहू सहित नगर के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
Tags
chhindwada