विगत 18 वर्षो से सोसायटी चुनाव में परिवर्तन पैनल का कब्जा बरकरार | Vigat 18 varsho se society chunav main parivartan penal ka kabja barkara

विगत 18 वर्षो से सोसायटी चुनाव में परिवर्तन पैनल का कब्जा बरकरार

विगत 18 वर्षो से सोसायटी चुनाव में परिवर्तन पैनल का कब्जा बरकरार

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मध्यप्रदेश विधुत मंडल कर्मचारी साख संस्था मर्यादित, के सोसायटी चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। जिसमे परिवर्तन पैनल का नेतृत्व प्रकाश काले जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा 2007 से सतत किया जा रहा है। 18वर्ष के लंबे अंतराल के बाद 2020 में पुनः परिवर्तन पैनल का कब्जा बरकरार रहा। नवनिर्वाचित सदस्यों का मानना है की बिजली कर्मचारियों के सफल नेतृत्व, एवं भरोसे का परिणाम ही है, कि निर्वाचन निर्विरोध निर्वाचित करवा कर समय एवं अर्थ की बचत कर मिसाल कायम रखी।चुनाव प्रक्रिया के रिटर्निंग अधिकारी ललित भावसार ने कोविड-19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन, सेनेटाइजर, मास्क का उपयोग करते हुए सम्पन्न करवाया। निर्वाचित सदस्यों में अध्यक्ष सुरेश बाबुराब, उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार जैन, श्रीमती सरला बाई जड़तकर महिला उपाध्यक्ष, संचालक विनय कुमार पुनिवाला, बलराम सिंह सिसोदिया, पवन पाटिल, राजेश कराडे, श्रीमती कल्पना ढगे बैंक प्रतिनिधि प्रकाश काले, संचालक-अजय यादव, संजय ठाकुर, अनिल पटेल रहे।परिवर्तन पैनल की जीत पर पांडुरंग राठोर, गोविंदा पाटिल, गोपाल महाजन, श्रीकृष्ण चौधरी, गोपाल महाजन, रविन्द्र पाटिल विष्णु पाटिल, भगीरथ कुमरावत, के. के. ठाकुर सहित अन्य पैनल सदस्यों ने जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post