एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पाई गई | Ek vyakti ki corona positive report pai gai

एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पाई गई

एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पाई गई

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 3 अगस्त सोमवार को छत्रछाया कॉलोनी  सेक्टर सी निवासी जगदीश पाटीदार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट के सूचना मिलते ही नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक रूपेश सूर्या जॉन प्रभारी राजेंद्र राठौर अजय पटेल नगर पालिका के अन्य कर्मचारी पहुंचे कर्मचारियों ने मकान नंबर   134 से 135 लेकर 136 को सील किया ।मकानों में रहने वाले सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया। क्षेत्र में सेनीटाइज किया गया। पीथमपुर में कोरोना मरीज बढ़ने से रहवासियों  में चिंता बढ़ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post