ग्वालियर चंबल में पैठ गहरी करेगी शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की नई जोड़ी | Gwalior chambal main peth gehri karegi shivraj singh chouhan or jyotiraditya sindhiya

ग्वालियर चंबल में पैठ गहरी करेगी शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की नई जोड़ी

बिकाऊ राज्य की बनी मध्य प्रदेश की छवि कमलनाथ बोले 


भोपाल (संतोष जैन) - विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा का नारा माफ करो महाराज हमारा नेता शिवराज था लेकिन अब प्रदेश की सियासी फिजा बदल गई है या नारा भी दबकर खत्म हो चुका है इस नारे में शामिल तो बड़े किरदार शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया अब एक ही खेमे में हैं भाजपा में शामिल होने के बाद यह पहला मौका है जब सिंधिया के गढ ग्वालियर चंबल में शिवराज उनके साथ 3 दिन के दौरे पर रहेंगे इसे विधानसभा उपचुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है भाजपा में जाने के बाद सिंधिया का भी है पहला ग्वालियर द्रारा है इससे पहले वे इंदौर उज्जैन के दौरे पर आ चुके हैं ग्वालियर चंबल में शिवराज  का दौरा इसलिए मायने रखता है क्योंकि यहां की 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है इन सीटों पर सिंधिया समर्थक ही चुनाव लड़ेंगे यह क्षेत्र सिंधिया के प्रभाव वाला है इसलिए इस जोड़ी का संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा

 बिकाऊ राज्य की बनी मध्य प्रदेश की छवि कमलनाथ 

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने युवाओं से वर्चुअल संवाद किया उन्होंने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को उठाया कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की छवि बिकाऊ राज्य में तब्दील हो गई है सौदेबाजी की राजनीति में प्रदेश की छवि धूमिल हुई है उन्होंने सच का साथ देने के लिए युवाओं से आगे आने की अपील की है

Post a Comment

Previous Post Next Post