बस को पूरी क्षमता से चलाने की अनुमति लेकिन आपरेटर खुद लगा रहे अडगा
जबलपुर (संतोष जैन) - बसों का संचालन शुरू करने के लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है सभी जिलों में पूरी क्षमता से बसें चलाने की शर्त भी मान ली गई है लेकिन बस आपरेटर किराए में 60% वृद्धि की मांग पर अड़े हैं वे अपने मुनाफे में थोड़ा सा भी समझौता करने को तैयार नहीं है जानकारों का कहना है कि किराया वृद्धि की शर्त मान ली गई तो आम लोगों को बसों से सफर करना मुश्किल हो जाएगा षमिक और मजदूर तो बस में बैठने के बारे में सोचने से भी घबराएगे
कलेक्टर की ओर से बस ऑपरेटर्स की बैठक बुलाई गई थी इसमें आप रिटर को चरणबद्ध तरीके से बसों का संचालन शुरू करने की बात कही गई किराया बढ़ाया जाता है या नहीं यह कितना बढ़ाया जाता जाना है इसका निर्णय शासन स्तर पर होगा
संतोष पाल आरटीओ जबलपुर
Tags
jabalpur