क्राईम ब्रांच एवं गोहलपुर पुलिस का जुआ के फड़ पर छापा, 7 जुआरी गिरफ्तार | Crime branch evam gohalpur police ka jua ke fad pr chhapa

क्राईम ब्रांच एवं गोहलपुर पुलिस का जुआ के फड़ पर छापा, 7 जुआरी गिरफ्तार

1 लाख 52 हजार 500 रूपये एवं 9 मोबाइल जप्त

क्राईम ब्रांच एवं गोहलपुर पुलिस का जुआ के फड़ पर छापा, 7 जुआरी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त  आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।


                  आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.),  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस  अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर  के निर्देशन में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गोैतम के नेतृत्व में गठित थाना गोहलपुर स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम को  7 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडने एवं  नगदी 1 लाख 52 हजार रूपये तथा 9 मोबाईल जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

क्राईम ब्रांच एवं गोहलपुर पुलिस का जुआ के फड़ पर छापा, 7 जुआरी गिरफ्तार

                     थाना गोहलपुर अन्तर्गत आज दिनांक 21-8-2020 की सुवह क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से गाजी नगर सामुदायिक भवन के पास झोपड़ पट्टी में कुछ जुआडियो के एकत्रित होकर जुआ खेले जाने की सूचना प्राप्त होने पर क्राइ्र्रम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर पुलिस  की संयुक्त टीम द्वारा सुवह लगभग 5 बजे सामुदायिक भवन के पास गाजीनगर में झोपड़ पट्टी में दबिश देते हुये घेराबंदी कर सिकन्दर खान उम्र 30 वर्ष निवासी मछरहाई मस्जिद के पास थाना लार्डगंज, महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी परसवाड़ा कालोनी थाना संजीवनी नगर, कमलेश अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी बालभवन के पास  थाना लार्डगंज, नासिर खान उम्र 54 वर्ष निवासी सूपाताल लड़िया मोहल्ला थाना गढ़ा, अजीत सोनकर उर्फ अप्पू सोनकर उम्र 32 वर्ष निवासी छोटी खेरमाई के सामने बड़ी ओमती भरतीपुर , बादल सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष निवासी मिश्री किराना के पीछे जायसवाल मोहल्ला थाना गोरखपुर, अनिल अहिरवार  उम्र 20 वर्ष निवासी नत्थूमल के पीछे जायसवाल मोहल्ला थाना गोरखपुर को बिजली के उजाले के नीचे ताश पत्तो की हार जीत का रूपये पैसों का दांव लगाते हुये जुआ खेलते रंगे हाथों पकडा, जुआडियों एवं फड से 52 ताश पत्ते एवं नगदी 1 लाख 52 हजार 500 रुपये तथा 9  मोबाईल एवं नाल की पेटी जप्त करते हुये  जुआडियों द्वारा जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर उपरोक्त जुआडियो के विरूद्ध जुआ एक्ट एवं 188 भा.द.वि. तथा महामारी अधिनियम एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।

 *उल्लेखनीय भूमिका-*  जुआरियों जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम उप निरीक्षक सरनाम सिंह, प्रधान आरक्षक विनोद सुरकेल, आरक्षक धीरेन्द्र, हुलेस, विनय एवं क्राईम ब्राच के सउनि राजेन्द्र बर्मन आरक्षक राधेश्याम दुबे, ओमनारायण, आनंद तिवारी,  महेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post