दो पंचायतों के बीच मझधार में वर्षों से फंसा सड़क निर्माण | Do panchayato ke bich majhdhar main varsho se fansa sadak nirman

दो पंचायतों के बीच मझधार में वर्षों से फंसा सड़क निर्माण


छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जिला छिंदवाड़ा के दो पंचायतों के बीच मझधार में वर्षों से फंसा सड़क निर्माण कार्य ग्रामीण जन हो रहे परेशान मोहखेड़ विकासखंड की ग्राम पंचायत तारा एवं कुकड़ीखापा का है मामला ग्राम तारा से ग्राम कुकड़ी खापा को जोड़ने वाली सड़क की हालत दुर्बर हो चुकी है आने जाने वाले ग्रामीण जनों को हो रही है भारी परेशानी वर्षों से 2 ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली सड़क का अभी तक नहीं हुआ निर्माण और ना ही सुधार कार्य अक्सर बारिश के मौसम में होती है आवागमन में परेशानी सड़क ले लेती है दलदल का रूप जिससे ग्रामीण जनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वर्षों से ग्रामीण जन दोनों ग्राम पंचायतों के सरपंच को सड़क निर्माण में सुधार के लिए देते आ रहे हैं आवेदन लेकिन निराशा के रूप में मिल रहा फल कई बार शिकायत करने पर भी प्रशासन का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post