फिर कन्हान कांप्लेक्स निर्माण के विरोध में आगे आए ग्रामीण कृषक | Fir kanhan complex nirman ke virodh main aage aaye gramin krashak

फिर कन्हान कांप्लेक्स निर्माण के विरोध में आगे आए ग्रामीण कृषक 


जुन्नारदेव (मनेश साहू) - पूर्व की कमलनाथ सरकार के द्वारा जिले में कृषि का रकबा बढ़ाने और जिले की जनता के सूखे कंठ की प्यास बुझाने के लिए 5 हजार करोड़ की लागत से कन्हान नदी पर कन्हान कॉम्प्लेक्स परियोजना के तहत जुन्नारदेव, परासिया, सौंसर विधानसभा में 11 बांधो का निर्माण कार्य करवाने की योजना शुरू की थी। जिस का ठेका हैदराबाद की एक कंपनी को मिला है कंपनी के सर्वे के दौरान ही जुन्नारदेव विधानसभा के करमोहनीबंधी ओर खैरमण्डल के पास बनने वाले बांधो को लेकर विस्थापित होने वाले ग्रामीणों ने विरोध करते हुए सर्वे कार्य का विरोध किया था। जिस के बाद बांध का सर्वे भी बंद हो गया था परंतु पिछले दिनों कलेक्टर ने इन बांधो से प्रभावित होने वाले गांवों के ग्रामीणों को अपनी जमीन के रिकार्ड दुरुस्त करने का पत्र जारी किया था जिस के बाद से फिर डेम को लेकर गतिरोध तेज हो गया है। जुन्नारदेव में करमोहनीबंधी ओर खैरमंडल के पास संगम 1-2 के नाम से बांधो का निर्माण होना है जिस को लेकर सर्वे के समय से ही ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया था। उसी क्रम में शुक्रवार को फिर करमोहनीबंधी के पास बनने वाले डेम के विरोध में ग्राम पंचायत करमोहनीबंधी, चौगान माण्डई ओर करैय्या के सरपंचों ओर दमुआ नगर पालिका के वार्ड नं 18 के पार्षद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे को ज्ञापन सौंप डेम निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।

विधायक सांसद से भी लगा चुके है गुहार ---- ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वे के समय से ही इस बांध के कारण विस्थापित होने वाले ग्रामीणों ने इस का पुरजोर विरोध किया है ओर स्थानीय विधायक सुनील उइके ओर सांसद नकुल नाथ तक के पास बात पहुँचाई थी जिस पर उन्होंने मदद का आश्वासन देने के बाद भी हमारी कोई मदद नहीं की और अब बांध निर्माण को गति देने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा विस्थापित होने वाले परिवारों के रिकार्ड दुरुस्त करने के लिए पत्र जारी किया गया है।

अधिकतर आदिवासी किसान डैम निर्माण से होंगे प्रस्तावित ---
- कन्हान कॉम्प्लेक्स निर्माण के तहत बनाये जाने वाले डैम निर्माण के बाद इन क्षेत्रों में रहने वाले अधिकतर आदिवासी ग्रामीण कृषक प्रभावित होंगे। इसके पूर्व भी इस बांध को लेकर आदिवासी कृषकों ने एकजुट होकर ज्ञापन सौप इस डैम के निर्माण को रोकने की मांग की थी। वहीं करोड़ों की लागत से बनने वाले इस डैम का निर्माण अन्यत्र स्थल पर किये जाने की मांग भी की थी।

*इनका कहना है -----*

बांध से प्रभावित होने वाले ग्रामीणों को अंधेरे में रखकर निर्माण के पूर्व करोड़ो का भुगतान कर दिया गया। हमे जनप्रतिनिधियों ने बांध का कार्य शुरू नहीं होने देने का आश्वासन दिया गया था।परंतु अब बांध का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है जिसको लेकर हमने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप बांध का कार्य रुकवाने का ज्ञापन सौंपा है।

चंदरसिंह अटकोम- सरपंच ग्राम पंचायत करमोहनीबंधी

कन्हान काम्प्लेक्स परियोजना में बांध बनने के पूर्व ही बड़ा भ्रष्टाचार करते हुए कमलनाथ सरकार ने बिना सर्वे ओर जमीन अधिग्रहण किये 500 करोड़ का भुगतान कर दिया था जिस की जांच अभी चल रही है बांध का निर्माण मुश्किल नजर आ रहा है।

आशीष ठाकुर- विधानसभा प्रभारी जुन्नारदेव

Post a Comment

Previous Post Next Post