स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजतनिया हायर सेकेंडरी विद्यालय में झंडा वंदन किया | Svatantrata divas ke avsar pr panjataniya higher secondary vidhyalaya

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजतनिया हायर सेकेंडरी विद्यालय में झंडा वंदन किया

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजतनिया हायर सेकेंडरी विद्यालय झंडा वंदन किया

बड़वानी (शकील मंसूरी) - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजतनिया हायर सेकेंडरी विद्यालय बड़वानी में मुख्य अतिथि जनाब आमिल साहब सेख यूसुफ भाई साहब द्वारा झंडा वंदन किया गया विद्यालय परिसर ने विद्यालय कमेटी के सदस्य व शिक्षक शिक्षिकाएं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभा स्थल पर उपस्थित थे विद्यालय के प्रिंसिपल महोदय मुल्ला मुर्तुजा भाई जमाल के मार्गदर्शन में उपरोक्त प्रोग्राम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि द्वारा आजादी के महत्व का सार गर्भित  वर्णन कर समारोह को संबोधित किया  विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती गुरुशरण भाटिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया बोहरा समाज के विशिष्ट लोगों ने भी इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस अवसर पर बोहरा समाज के सभी नवयुवक तथा वरिष्ठ समाज जन उपस्थित रहे ,उपरोक्त जानकारी जोएब आसिफ अंजड़ ने दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post