कलेक्टोरेट में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री संदेश का लाइव हुआ प्रसारण
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय कलेक्टोरेट में कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। तत्पष्चात राष्ट्रगान हुआ। सषस्त्र पुलिस बल ने सलामी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर सुरेषचन्द्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल, एसडीएम लक्ष्मी गामड सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। राज्य शासन के निर्देषानुसार स्वतंत्रता दिवस आयोजन के संबंध में प्राप्त निर्देषों का पालन करते हुए उक्त आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेष को लाइव टेलीकॉस्ट के माध्यम से सुना और देखा गया। मुख्यमंत्री के संदेष का लाइव टेलीकास्ट देखने और सुनने के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष और कलेक्टोरेट ऑडिटोरियम में व्यवस्था सुनिष्चित की गई थी। स्वतंत्रता दिवस की कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने समस्त जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी।
Tags
alirajpur