लाॅकडाउन काल में कोरोना संक्रमण का बढ़ता कहर
दमुआ माइनर्स 66क्वाटर में दो लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई
दमुआ (रफीक आलम) - अभी हाल ही में एक हफ्ता पहले एक मरीज की कोरोना पाज़िटिव रिपोर्ट आई थी,अब इसी माइनर्स के 66क्वाटर,वार्ड क्र.9 दमुआ में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है,पहले लोग मास्क लगाने में, शारीरिक दूरी का पालन करने में कोताही बरती जा रही थी,अब इस में कुछ सुधार नजर आ रहा है,नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय,नगर निरक्षक डीएसपी राहुल कटरे पुलिस बल के साथ कन्टेमेंट क्षेत्र को सील करने नपा अमले के साथ कार्यवाही करने में लगे हुए हैं,मरिजो कि कान्ट्रेक हिस्ट्री के आधार पर संपर्क में आए लोगों को कोरोनटाइन किया गया है,मरिजो को इलाज के लिए छिन्दवाड़ा आएशोलेशन के लिए भेजा गया है, डीएसपी राहुल कटरे द्वारा सभी से अनुरोध किया कि समय रहते सभी को नियमों का पालन करना चाहिए,मास्क लगाएं, भीड़-भाड़ से बचें, तय शारीरिक दूरी का पालन करें,बाहर से आए हुए लोगों की तुरंत जांच कराऐ, रिपोर्ट आने तक करोंनटाइन मे रहे, बिना काम के घर से बहार ना निकले, अपने आस पड़ोस मे आने वालों की जानकारी प्रशासन को देने के लिए अलर्ट रहे, जिससे हम अपने परिवार को कोरोनावायरस से बचाव कर सकते हैं।
Tags
chhindwada