चार्ज लेते ही विक्टोरिया अस्पताल पहुंचे कलेक्टर कर्मवीर शर्मा | Charge lete hi Victoria aspatal pahuche collector karmveer sharma

चार्ज लेते ही विक्टोरिया अस्पताल पहुंचे कलेक्टर कर्मवीर शर्मा

दिखी खामियां जिस रास्ते से कोरोना मरीजों को वार्ड में ले जाते हैं वही फीवर क्लीनिक का संचालन

चार्ज लेते ही विक्टोरिया अस्पताल पहुंचे कलेक्टर कर्मवीर शर्मा

जबलपुर (संतोष जैन) - जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण से बाहर क्यों हुआ पदभार ग्रहण करने के बाद अस्पताल पहुंचे कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के समक्ष इसके लिए जिम्मेदार खामियां प्याज के छिलके की भांति उजागर होने लगी थी व क्लीनिक में जांच के लिए पहुंचने वालों की मॉनिटरिंग  नहीं की जा रही हो ना जांच के लिए सैंपल लेकर संदिग्ध को घर भेजा जा रहा घरआने तक क्या वे घर पर रहे बाहर तो नहीं घूम रहे इसकी मॉनिटर भी नहीं की जा रही विक्टोरिया अस्पताल में सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भर्ती करने के दौरान भी कोरोना संक्रमण का पता लगाने में हीला हवाली की जा रही है हैरानी तो तब हुई जब स्वास्थ्य अधिकारी कलेक्टर के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए कि फीवर क्लीनिक का प्रोटोकॉल क्या है फीवर क्लीनिक  में हो रहे कोरोना संक्रमण के फैलाव को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है फीवर क्लीनिक का जायजा लेने के दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पूछा कि रोजाना कितने मरीज जांच के लिए पहुंचते हैं कितने लोगों का सैंपल लिया जाता है।

कोरोना पर नियंत्रण के साथ बड़े छोटे सभी प्रोजेक्ट पर रहेगा फोकस कलेक्टर कर्मवीर शर्मा जिले में जितनी तेजी से कोरोना संक्रमण फैला है उसे नियंत्रित करने के अलावा बड़े छोटे सभी विकास कार्यों को आगे बढ़ाना प्राथमिकता में रहेगा वैसे भी जबलपुर संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है।

Post a Comment

0 Comments