धार नाथ बाबा के छबिने को भोपाल से मिली अनुमति | dhar nath baba ke chabine ko bhopal se mili anumati

परंपरागत मार्ग से निकलेगा धारनाथ बाबा का छबिना 


धार(ब्यूरो रिपोर्ट धार ) - धार नाथ बाबा के छबिने को परम्परागत मार्गो से निकलने के मामले में भोपाल से अनुमति दी जा रही है | इस सम्बन्ध में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने आज भोपाल में संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर से मुलाकात की थी इसके बाद मुख्यमंत्री स्तर से धार नाथ बाबा का छबिना परम्परागत मार्गो से निकलने को लेकर सहमती देदी गयी है| सीएम हाउस के सूत्रों के अनुसार इसकी अधिक्रत पुष्टि भी कर दी जाएँगी | बताया जा रहा है की गत दिवस कलेक्टर की बैठक में भी राजीव यादव ने धार की जनता का पक्ष द्र्द्ता से रखा था |  

Post a Comment

0 Comments