आमला के वीर सपूत शैलेन्द्र पवार के निवास स्थान पर ध्वजारोहण हुआ | Amla ke veer saput shailendr pavar ke nivas stgan pr

आमला के वीर सपूत शैलेन्द्र पवार के निवास स्थान पर ध्वजारोहण हुआ

वीर शैलेन्द्र पवार की माताजी विमला पवार के हस्ते हुआ ध्वजारोहण

आमला के वीर सपूत शैलेन्द्र पवार के निवास स्थान पर ध्वजारोहण हुआ

बैतुल (यशवंत यादव) - आमला की माटी के लाल और आमला के वीर सपूत शैलेन्द्र पवार के निवास स्थान पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण हुआ।शैलेन्द्र पवार की माताजी विमला पवार के हस्ते तिरंगा फहराया गया।इस अवसर पर तिरंगे का सम्मान देने और वीर सपूत शैलेन्द्र पवार को याद करने आज उनके निवास स्थान पर सुबह से देर रात तक लोग पहुंचे।सुबह इनके निवास पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात हुए देशभक्ति कार्यक्रम आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर नवीन गुगनानी समाजसेवी उपस्थित थे साथ ही मनोज विश्वकर्मा,अकरम खान तथा व्यापारी संघ के पंजाबराव आदि उपस्थित थे।सभी ने शैलेन्द्र पवार के छाया चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किये।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में नवीन गुगनानी ने कहा कि धन्य है वह माँ जिसने शैलेन्द्र पवार जैसे पुत्र को जन्म दिया।अपने उद्बोधन में मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि शैलेन्द्र पवार ने आमला का नाम अमिट कर दिया है हम सब को उन पर गर्व है।कार्यक्रम में व्यापारी संघ आमला के समस्त पदाधिकारी गण भी पहुंचे।भारत माता की जय और वीर जवान अमर रहे के गुंजायमान गगन भेदी नारो ने लोगो मे उत्साह का संचार किया।इस अवसर पर शैलेन्द्र पवार के भाई योगेंद्र पवार, के सहित उनके परिजन बेनी पवार साथी समीर खान और तमाम नगर वासी उपस्थित थे।इस अवसर पर सभी ने प्रतिवर्ष राष्ट्रीय त्योहारों पर इस प्रकार के कार्यक्रम इनके निवास स्थान पर करने की बात कही।

आमला के वीर सपूत शैलेन्द्र पवार के निवास स्थान पर ध्वजारोहण हुआ

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News