कोरोना योद्धा नपा कर्मचारी जीतेन्द्र डुडवे का ड्यूटी के दौरान हुआ निधन, नगर में छाई शोक की लहर | Corona yoddha NP karmachari jitendra dudve ka duty ke douran hua nidhan

कोरोना योद्धा नपा कर्मचारी जीतेन्द्र डुडवे का ड्यूटी के दौरान हुआ निधन, नगर में छाई शोक की लहर

कोरोना योद्धा नपा कर्मचारी जीतेन्द्र डुडवे का ड्यूटी के दौरान हुआ निधन, नगर में छाई शोक की लहर

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय नगरपालिका में पदस्थ कर्मचारी जितेंद्र डुडवे का शनिवार को कोरोना ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया है। ज्ञात रहे कि नपा कर्मचारी श्री डुडवे शनिवार सुबह केशवनगर कॉलोनी में नपा टीम के साथ सफाई-कार्य करवा रहे थे, इसी बीच उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। मौके पर मौजूद लोगो ने उन्हें जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहाँ जाँच के उपरांत डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उल्लेखनीय है कि स्व.श्री डोडवे नगर में मिलनसार ओर हसमुख व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उनके इस तरह से अचानक चले जाने से नगर के सभी वर्गों में गहरा दुःख पहुंचा है। श्री डुडवे ने कोरोना काल में भी अपने दायित्वो का निर्वहन बखूबी निभाया। वे कोरोना योद्धा के रूप में सफाई कार्य से लेकर मास्क वितरण जैसे अन्य कई कार्यो में निरंतर कार्यरत थे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 04 बजे पंचेश्वर धाम पर किया जाएगा। श्री डुडवे के निधन होने पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, नपा उपाध्यक्ष संतोष परवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह, नपा सीएमएचओ संतोष चौहान, शहर काजी प्रभारी सैय्यद हनीफ़ मियां, पूर्व पार्षदद्वय ओम राठौर, सुनील डुडवे, गजेंद्र सोलंकी,  मीडियाकर्मियों सहित नपा के समस्त पार्षदों एवं नपा स्टॉफ के कर्मचारियों ने शोक व्यक्त कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post