मनमोहनषाह बट्टी के आकस्मिक निधन को लेकर गोंडवाना पार्टी ने सौपा ज्ञापन | Manmohan shah batti ke akasmik nidhan ko lekar gondwana party ne sopa gyapan

मनमोहनषाह बट्टी के आकस्मिक निधन को लेकर गोंडवाना पार्टी ने सौपा ज्ञापन

अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर सौपा ज्ञापन


जुन्नारदेव (मनेश साहू) - बीते दिनों गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मनमोहनषाह बट्टी के आकस्मिक निधन के उपरांत अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने उनकी मौत पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। 07 अगस्त शुक्रवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जुन्नारदेव, गोंडवाना महासभा, जय आदिवासी युवा शक्ति सहित सभी आदिवासी संगठनों ने राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम अनुविभागयी अधिकारी कार्यालय जुन्नारदेव में रैली के रूप में पहुंचकर ज्ञापन सौपा। सौपे गये ज्ञापन में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कहां गया कि 

भारतीय गोंड़वाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी की आकस्मिक मृत्यु की न्यायिक जांच और सीबीआई जांच कराई जाये। आदिवासी समाज को संदेह है कि उनकी आकस्मिक मृत्यु के पीछे षढ़यंत्र रचा गया है। शासन प्रशासन की अनदेखी पर आदिवासी समुदाय ने आक्रोश व्यक्त किया और कहां कि आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार और शोषण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है गोंडवाना के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने  रैली निकालकर अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की है। ज्ञापन सौपने के दौरान गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष आकाश धुर्वे, ब्लॉक प्रभारी गोपाल सिरसाम, गोंड़वाना पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमरे, दिनेश इवनाती, शुखदेव वटके, जायस के ब्लॉक् अध्यक्ष विकेश नर्रे एवं समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता समाज सेवी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post