कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते तीर्थ स्थल बावनगजा पूरी तरह वीरान | Corona mahamari ke badte sankraman ke chalte tieth sthal bavan gaja puri tarha viran

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते तीर्थ स्थल बावनगजा पूरी तरह वीरान


बड़वानी (शकील मंसूरी) - जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर सतपुड़ा की खूबसूरत वादियों में जैन तीर्थ स्थल बावन गजा सिद्ध क्षेत्र कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते हुए पूरी तरह से वीरान नजर आने लगा जहां पर रोज 500 श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर पहुंचते थे आज वह सिद्धक्षेत्र वीरान सा नजर आने लगा इस सिद्ध क्षेत्र के मैनेजर इंद्रजीत मंडलोई जी हमारे संवाददाता ने जब जानकारी चाही तो उन्होंने बताया के हम शासन के दिशानिर्देशों का शक्ति के साथ पालन कर रहे हैं क्योंकि सिद्ध क्षेत्र में अभी दो संतों का चतुर्मास चल रहा है उसको देखते हुए हम सिद्ध क्षेत्र में भीड़ नहीं होने देंते तथा पूजा और जो भी कार्यक्रम सिद्ध क्षेत्र में होते हैं उन कार्यक्रमों की जानकारी सोशल मीडिया द्वारा सभी भक्तों को और जैन समाज के सभी लोगों तक पहुंचाने का पूरा पूरा प्रयास करते हैं और सिद्ध क्षेत्र को संक्रमण मुक्त रखने की हर संभव कोशिश की करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post