कोरोना से जंग जीत कर घर लौटने पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत | Corona se jung jeet kr ghar lotne pr pushp varsha kr kiya swagat

कोरोना से जंग जीत कर घर लौटने पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

कोरोना से जंग जीत कर घर लौटने पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

कल्याणपुरा (अली असगर बोहरा) - कोरोना से जग जीतकर अपने घर पहुचने पर परिवार वालो ने ढोल ओर फूल माला पहनाकर व फुल वर्षा कर स्वागत किया । ज्ञात रहे की विगत पिछले दिनों कल्याणपुरा नगर में कोरोना ने एक ही परिवार के पति पत्नी और उनके 4 बच्चो को अपना शिकार बनाया था । साथ ही शिकार हुए पुरुष की भांजी भी कोरोना सकर्मित हो गई थी जिसके बाद रविवार को सभी 7 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुँच गए, जहाँ नगर में सभी लोगो ने उनका स्वागत पुष्पमाला से किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post