हर्रई के मार्केट में हो रहा है संडे लॉक डाउन का पालन
तहसीलदार व पुलिस प्रशासन मौजूद
हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - संडे लॉकडाउन का जनता द्वारा हो रहा लॉक डाउन का बखूबी पालन।मार्केट, दुकानें सब बन्द। वेवजह घूम रहे हो लोगो पर हो रही हैं कार्यवाही पुलिस व प्रशासन लगातार लाउडस्पीकर से आम जनता को संबोधित कर रही है कृपया घर में रहे व सुरक्षित रहे कोरोनावायरस पॉजिटिव के बढ़ते केस को देखते हुए संडे लॉकडाउन का आदेश कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा जारी किया गया था जिसके तहत हर सप्ताह रविवार के दिन लॉक डाउन रखा जाता है तथा आम जनता द्वारा लॉक डाउन का पूर्णता पालन किया जा रहा है।
तहसीलदार, पुलिस प्रशासन मौजूद तथा बार-बार आम जनता से आव्हान किया जा रहा है अपने घर पर रहे सुरक्षित रहे व प्रशासन को आपका पूरा सहयोग प्रदान करे।
Tags
chhindwada