कोरोना नियंत्रण के दृष्टिगत सभी डेंटिस्ट के लिए गाइड लाइन जारी | Corona niyantran ke drastigat sabhi dentist ke liye guide line jari

कोरोना नियंत्रण के दृष्टिगत सभी डेंटिस्ट के लिए गाइड लाइन जारी


रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से सभी डेंटिस्ट के लिए गाइड लाइन जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि डेंटिस्ट के यहां आने वाले पेशेंट की थर्मल टेस्टिंग तथा ऑक्सीजन सैचुरेशन अनिवार्य रूप से मांपी जाए।

डेंटिस्ट द्वारा उपचार के दौरान पीपीई किट अनिवार्य रूप से पहना जाए, प्रत्येक उपचार प्रक्रिया के बाद संबंधित उपकरण तथा कुर्सी अनिवार्य रूप से सैनिटाइज की जाना चाहिए। डेंटिस्ट को उपचार प्रक्रिया के दौरान फेस शिल्ड लगाना चाहिए। क्लीनिक में सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य रूप से रखी जाए। क्लीनिक पर डिस्पोजेबल उपकरण जहां तक संभव हो यूज किए जाएं। इसके साथ ही प्रत्येक पेशेंट का हिस्ट्री डाटा संधारित किया जाए और उसे प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा चिकित्सालय प्रशासन के साथ शेयर किया जाना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments