किराना दुकान में चोरी करने वाले पाँच चोर गिरफ्तार,भेजे गए जेल
किराना समान व नकदी रुपये किये थे चोरी
अंजड़ (शकील मंसूरी) - गत10 जुलाई की रात्रि को ठीकरी थानांतर्गत ग्राम घटवा के घटवाबेड़ि में किराना दुकान का दरवाज़ा तोड़कर किराना समान व नकदी रुपये चुराने के मामले में पुलिस ने आरोपीगण बिरलिया उर्फ बीरू पिता लट्टू अलावे,मडा उर्फ मड़िया पिता अर्जुन भाबर,भागीरथ पिता मडा उर्फ मड़िया,दिलीप पिता भाईराम,राहुल पिता मोहन सभी निवासी तहसील सेगांव जिला खरगोन को गिरफ्तार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथमश्रेणी अमूल मंडलोई के न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया , अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी ने बताया कि घटना की रात्रि को गिरफ्तारशुदा आरोपियों ने घटवाबेड़ि में फरियादी पीयूष पिता परमानंद पाटीदार की किराना दुकान का पिछला दरवाज़ा तोड़कर उसमे रखा हुआ देशी घी,सुपारी,तैल, दाल व अन्य किराना का सामान तथा नकदी 60630 रुपये चोरी कर भाग गए थे।
पुलिस थाना ठीकरी ने मामले की रिपोर्ट की गई थी ,पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया था ,न्यायालय द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को केंद्रीय जेल बड़वानी भेजा गया।।
Tags
badwani