कोरोना महामारी की वजह से श्रावणी महापर्व का आयोजन निरस्त | Corona mahamari ki wajah se shavani mahaparv ka ayojan nirast

कोरोना महामारी की वजह से श्रावणी महापर्व का आयोजन निरस्त

कोरोना महामारी की वजह से श्रावणी महापर्व का आयोजन  निरस्त

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 3 अगस्त सोमवार को श्रावणी महापर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष नहीं मनाया जाएगा । सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा ने पदाधिकारियों से मोबाइल लगाकर  चर्चा की  जिसमें सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि सभी समाज बंधु अपने घर या पास के मंदिर मैं  यज्ञोपवीत धारण करेंगे।  क्योंकि हमारे देश में कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने यह निर्णय लिया है कि इस वर्ष श्रावणी महापर्व का आयोजन नहीं किया  जाएगा। अतः सभी विप्र बंधु अपने-अपने घरों पर ही या पास के मंदिर पर श्रावणी यज्ञोपवीत धारण करें । सर्व ब्राह्मण समाज के युवा परिषद के अध्यक्ष  कमलेंद्र त्रिपाठी एल जी दुबे महेश बैरागी ओम प्रकाश पांडे रमेश तिवारी सुधीर मिश्रा हरिचरण मिश्रा अरुण शर्मा अनिल दुबे लक्ष्मी कांत शुक्ला पत्रकार राजशेखर शास्त्री पत्रकार के सी शर्मा पत्रकार राजेश शर्मा अमित त्रिवेदी दीपक उपाध्याय हरकेश द्विवेदी टी एस पांडे आशुतोष दास श्रीकांत पांडे जे पी  द्विवेदी टी एन दुबे, एडवोकेट अशोक मिश्रा, सुभाष शुक्ला सुरेश शर्मा राधेश्याम पांडे रमेश पाठक रमेश चतुर्वेदी सुरेश पांडे गौरव पांडे पियूष मिश्रा सौरभ शुक्ला कविदीप द्विवेदी अमरनाथ तिवारी सूरज पांडे किशन बिहारी पांडे रघुनंदन व्यास नरेंद्र द्विवेदी मनोज द्विवेदी  बंटी पांडे आदि समाज बंधुओं ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए  श्रावणी महापर्व मनाने की अपील की।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News