बालकों का दुर्व्यापार - एक त्रासदी एवं कानूनी उपचार विषय पर राष्ट्रीय वर्चुअल कार्यशाला संपन्न | Balako ka durvyavahar ek trasdi evam kanuni upchar vishay pr

बालकों का दुर्व्यापार - एक त्रासदी एवं कानूनी उपचार विषय पर राष्ट्रीय वर्चुअल कार्यशाला संपन्न

बालकों का दुर्व्यापार - एक त्रासदी एवं कानूनी उपचार विषय पर राष्ट्रीय वर्चुअल कार्यशाला संपन्न

थांदला (कादर शेख) - वर्तमान समय की एक ज्वलंत समस्या बालकों के दुर्व्यापार कारण एवं निवारण के विषय पर एक राष्ट्र स्तरीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन मध्य प्रदेश लोक अभियोजन एवं केंद्रीय पुलिस अकादमी भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई जिसमें संपूर्ण देश से पुलिस अधिकारियों, अभियोजन अधिकारी, जेल अधिकारियों सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश के अभियोजन अधिकारियों ने सहभागिता की। उक्त कार्यशाला संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश पुरुषोत्तम शर्मा के सक्षम मार्गदर्शन में संपन्न हुई । अभियोजन मीडिया प्रभारी वर्षा जैन के अनुसार प्रदेश भर के अभियोजन अधिकारी  वेबीनार के माध्यम से प्रशिक्षण में शामिल  हुए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस उत्तराखंड अशोक कुमार ने समस्या की भयावहता एवं इस बिंदु पर उपलब्ध कानूनों की समुचित विवेचना की ।उन्होंने कहा कि आज के दौर में चाइल्ड ट्रैफिकिंग एक गंभीर समस्या है जिसको रोकने के लिए शासन की समस्त एजेंसियों को समावेशी दृष्टिकोण अपनाना होगा। शोषण से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने हेतु आयोजित कार्यशाला को पवन श्रीवास्तव डायरेक्टर केंद्रीय पुलिस अकादमी भोपाल,मनप्रीत कौर ए डी सरदार बल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी, पी.सी बरौलिया मॉडरेटर, नेहा मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर जे जी एलएस सोनीपत एवं सोतापा सोनियाल पूर्व डीजीपी द्वारा व्याख्यान दिया गया ।उपरोक्त कार्यशाला में उपसंचालक अभियोजन के.एस. मुवेल, जिला लोक अभियोजक सौभाग्य सिंह खिंची,   विशेष लोक अभियोजक रवि प्रकाश राय , एडीपीओ वर्षा जैन सहित समस्त  लोक अभियोजन अधिकारीयों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments