सिटीजन स्कूल में हुआ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, तिरंगा उल्टा फहराया गया
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नेपानगर में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नेपानगर की सिटीजन हायर सेकंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज उल्टा लहराता नजर आ रहा है। स्कूल के पास से गुजरने वाले युवकों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें दो युवक स्कूल परिसर में झंडे को नीचे उतारते नजर आ रहे है। स्कूल प्रबंधन के द्वारा लापरवाही पूर्वक झंडा फहराया गया। राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का जिले में यह पहला मामला है। नेपानगर में राष्ट्रीय ध्वज के हुए इस अपमान पर रहवासियों में आक्रोश है, और वे सोशल मीडिया पर इस संबंध में कार्यवाही की मांग कर रहे है। इस संबंध में जब नेपानगर तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया की मामले को एसडीएम महोदय के संज्ञान में लाकर उचित कार्यवाही की जाएंगी अब आगे देखना होंगा की स्कूल प्रबंधन पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।
Tags
burhanpur