बड़ावदा नगर में आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता निकली कोरोना पॉजिटिव | Badavda nagar main angan wadi asha karykarta nikli corona positive

बड़ावदा नगर में आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता निकली कोरोना पॉजिटिव 

बड़ावदा नगर में आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता निकली कोरोना पॉजिटिव

बड़ावदा (चेतन जायसवाल) - नगर में आज तीसरा केस कोरोना पॉजिटिव निकला नगर की 43 वर्षीय महिला आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव निकली नगर सहित आंगनवाड़ी विभाग में भी हलचल तेज हो गई है क्योंकि यह कार्यकर्ता किन-किन से संपर्क में रहे उन्हें भी खोजना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी बन गई हे थाना प्रभारी नीरज सारवान ने बताया कि पूरे परिवार को अभी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है वार्ड क्रमांक 10 को  कंटेंटमेंट  एरिया  कर दिया गया है सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच कर जो दिशा निर्देश देते हैं उसका पालन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post