चेक पोस्ट बॉर्डर पर कार्य मे लापरवाही करने से कलेक्टर ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को किया निलंबित
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा रामकृष्ण गेंदालाल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मोहद को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु बुरहानपुर जिले की महाराष्ट्र बार्डर सील कर बिना अनुमति के आने व जाने वालो पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंधित अवधि में जिले की महाराष्ट्र बार्डर लोनी , इच्छापुर (भोटा) में लोगों की आवागमन पर प्रभावी रोक लगाने हेतु चेक पोस्ट पर जिला प्रशासन / पुलिस विभाग के अधिकारी / कर्मचारी की डयूटी लगाई थी। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी , (राजस्व) बुरहानपुर द्वारा प्रतिवेदन किया कि दिनांक 16 अगस्त 2020 को प्रात : 10.30 से 11.30 बजे के मध्य इच्छापुर (भोटा) बार्डर मार्ग से (1) श्री मुर्तजा , (2) श्री नुरूउददीन , निवासी खामगांव महाराष्ट्र एवं (3) श्री नजीमउददीन , निवासी अकोला, महाराष्ट्र का बुरहानपुर जिले में बिना अनुमति (पास) के प्रवेश दिया गया है, इस दौरान बार्डर डयूटी पर तैनात रामकृष्ण गेंदालाल ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, मोहद शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन ना करने पर उन्हें म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियमों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबित अवधि में श्री गेंदालाल का मुख्यालय, कार्यालय उपसंचालक, कृषि तथा किसान कल्याण बुरहानपुर नियत किया जाता है।
Tags
burhanpur