आगामी त्यौहार मुहर्रम के सम्बन्ध मे मुस्लिम धर्मगुरुओ की ली बैठक
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आज दिनांक 21.08.2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार श्रीमान sdm श्री ओमप्रकाश सनोडिया महोदय परासिया, श्रीमान अनिल शुक्ला sdop महोदय परासिया,तथा थाना प्रभारी परासिया व तहसीलदार महोदय परासिया की उपस्थिति मे आगामी त्यौहार मुहर्रम के सम्बन्ध मे मुस्लिम धर्मगुरुओ व ताजिया बनाने वाले, सवारी निकालने वाले, लंगर व्यवस्था वालो की बैठक जनपद पंचायत परासिया मे ली गई | सभी को शासन द्वारा कोरोना महामारी के सम्बन्ध मे निर्देशों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई तथा मुहर्रम मे सवारी सार्वजानिक रूप से नहीं निकालने, अखाडा नहीं करने, अलाव अपने घर पर ही जलाने, ताजिया की रैली नहीं निकालने, लंगर नहीं कराने, ढ़ोल ताशे नहीं बजाने तथा ताजिया घर पर ही विषर्जन करने की समझाइस दी गई |जिसमे सभी धार्मिक गुरुओ ने तथा बैठक मे उपस्थित लोगो ने सहमति दिए |
Tags
chhindwada