ब्राह्मण समाज ने किया श्रावणीकर्म | Brahman samaj ne kiya shravnikarm

ब्राह्मण समाज ने किया श्रावणीकर्म 

ब्राह्मण समाज ने किया श्रावणीकर्म

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी रक्षा बंधन पर्व पर गंधवानी के सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावणी कर्म यज्ञोपवीत धारणकर सम्पन्न हुआ गंधवानी के जबरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सभी समाज जन द्वारा सामुहिक रुप इस पर्व को मनाया गया इस अवसर पर आचार्य पंडित महेश जी शर्मा ने संकल्प , दसविधि स्नान ,पुजन, तर्पण,व यज्ञोपवित धारण कराया गया इस अवसर पर गंधवानी के समाज के वरिष्ठ रामायण पांडे,राधेश्याम पांडेय, मांगीलाल शर्मा,  रमेशचंद्र व्यास, प्रमोद पांडेय, पुष्पेद पांडे, देवकृष्ण पांडेय,मनोज शर्मा,  देवेन्द्र शर्मा,दीपक पांडेय,रवि पाराशर, नानु पांडेय,अनिल पांडेय तेजशंकर पांडे..,योगेश तिवारी,शिवम पांडेय,नित्यराज शर्मा, देव पांडेय,धारेश्वर शर्मा आदि इस अवसर पर उपस्थित थे सभी समाज जन को इस कार्य के पश्चात यजमान राकेश दुध डेहरी वाले कि ओर से स्वल्पाहार करया व पुण्य लाभ लिया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post