बीमा प्रीमियम निशुल्क एंव तारिख बढ़ाने की मांग | Bima premium nishulk evam tarikh badhane ki mang

बीमा प्रीमियम निशुल्क एंव तारिख बढ़ाने की मांग


छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिले में लगातार हुई मूसलाधार तेज बारिश नदी-नाले उफान के चलते बाढ़ एंव बारिश का पानी खेतो में जलभराव होने से किसानों की खेतो में लगी फसल खराब होने पर किसानों के ऊपर  संकट छाया.इस तरह किसानों पर आये संकट से वह बीमा पंजीयन शुल्क जमा करने में असक्षम है.इसलिए अनुसूचित प्रकोष्ठ महिला संगठन ने प्रेस वार्ता के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से बीमा प्रमीयम राशि न लिए जाने एंव तारिख बढ़ाने की अपील की है.जिससे किसानों को राहत मिल सके.वही नुकसान हुई फसलों को लेकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post