प्रशासन कोरोना की दहशत कम नहीं कर पा रहा निजी अस्पतालों को मिला लूट का खसोट का मौका | Prashasan corona ki dahshat kam nhi kr pa rha

प्रशासन कोरोना की दहशत कम नहीं कर पा रहा निजी अस्पतालों को मिला लूट का खसोट का मौका

शहर के कारखानों का काम पकड़ रहा गति 70% तक उत्पादन 


जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में कोरोना की दहशत का माहौल जिला प्रशासन कम नहीं कर पा रहा इसके चलते लोगों की घबराहट का फायदा निजी अस्पताल उठा रहे हैं कोविड- के शुरुआती दौर में सामान्य मरीजों के लिए दरवाजा बंद करने वाले निजी अस्पताल अब धड़ल्ले से उन्हें भर्ती कर रहे हैं बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित का भय दिखाकर मनमानी फीस वसूल रहे हैं जबकि नए कोरोनावायरस से ज्यादा मरीज बिना लक्षण या समान लक्षण वाले हैं वे घर में रहकर और कुछ सावधानियां बरतकर ही स्वस्थ हो रहे हैं ऐसे में कई मरीज घर में आइसोलेशन सुविधा नहीं होने और सरकारी अस्पतालों की बदहाली से  घबराकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचते हैं तो उनकी जेब ढीली हो रही है मरीजों की दहशत में निजी अस्पताल कई गुना मुनाफा देख रहे हैं ऑक्सीजन की जरूरत ना होने पर भी ऑक्सीजन बेड पर रखकर बेहतर उपचार के नाम पर लूट रहे हैं 

शहर के कारखानों का काम पकड़ रहा गति 70% तक उत्पादन 

स्माल स्केल इंडस्ट्री एस एस आई रोजगार देने वाले सबसे बड़े क्षेत्रों में एक है जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को छोड़ दें तो स्मॉल इंडस्ट्री में लोगों को रोजगार मिला है और कोरोना काल में भी जिले के करीब 90 कारखाने चालू थे अब इंडस्ट्रियल एरिया और निजी भूमि पर लगी लगभग सभी स्मॉल इंडस्ट्री चालू हो गई है उत्पादन भी रफ्तार पकड़ रहा है इनमें से आठ फ़ीसदी पुराने मजदूर लौट आए हैं

Post a Comment

0 Comments