भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारीयो ने एसडीएम महोदय को दिया ज्ञापन
बालाघट (देवेंद्र खरे) - बैहर मलाजखन्ड रोड का अतिशीघ्र मरम्मत कर निर्माण करने की मांग की, जिला महासचिव सुखसिह नेताम नॆ कहा कि उक्त मार्ग जिला मुख्यालय व छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ता है तथा मुख्य मार्ग है जहा से काफ़ी आवागमन होता है किन्तु उक्त मार्ग मे लगभग 15 किलोमीटर मे बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं तथा उक्त गड्ढॊ के कारण दुर्घटनाये होते रहती है जिससे जानॆ भी जा चुकी हैं तथा हर समय दुर्घटना की आशंका रहती है जिससे आम जनता मे काफ़ी आक्रोश व्याप्त है जिस कारण उक्त मार्ग को अतिशीघ्र बनाना आवश्यक है नहीं तो मजबूरन अन्य दुसरे सामाजिक संगठनॊ एवं स्थानीय निवासियो के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनील बेले के मार्गदर्शन मे बहुत जल्द जनआंदोलन किया जायेगा जिसके लिये शासन जिम्मेदार होगा,उक्त ज्ञापन सोपते समय साथ मे भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनील बेले,जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट सहीद खान,तहसील अध्यक्ष सालिक धुर्वे,तहसिल सचिव हरेसिह पुशाम,नगर प्रभारी दीपक मेरावी,नगर संरक्षक नितिन कुमरे, सब्बीर कुरेशी व शाहरुख कुरेशी उपस्थित थे.
इनका कहना है.......बहुत जल्द जनआन्दोलन भीम आर्मी के जिला महासचिव सुखसिह नेताम जी के नेतृत्व मे किया जायेगा एवं तैयारी प्रारम्भ हो चुकी है तथा उक्त आंदोलन को अन्य सामाजिक संगठनॊ का भी समर्थन प्राप्त हो रहा है... हरेसिह पुशाम... तहसील सचीव हरेसिह पुशाम भीम आर्मी बैहर
Tags
Balaghat