बढते बिजली बिलो से परेशान किसानो ने अनुभागिय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन | Badte bijli bilo se pareshan kisano ne anuvibhagiy adhikari ko mukhyamantri

बढते बिजली बिलो से परेशान किसानो ने अनुभागिय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

बढते बिजली बिलो से परेशान किसानो ने अनुभागिय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (गौरव कोल्हे) - पांढुरना के ग्रामिण अंचल के किसानो को निरंतर जमीन कुर्की निलामी के नोटिस भेजे जा रहे है, इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते वैसे भी किसान हताश - परेशान है। और फसल की ही पूर्ती नही कर पा रहा है, ऊपर से भारी बिजली बिलो का संकट आ पडा है। ग्राम बडचिचोली निवासी किसान - रुषि देवषा डोंगरे पर 9559 रुपये की बकाया राशि का नोटिस भेजा गया ऐसी ही घटना ग्राम आजनगांव के किसान - आनंद यादो रहाटे पर 11,748 रुपये का बकाया राशि का नोटिस भेजा गया ऐसे अन्य किसान ओर भी है , जिससे की हताश हुये किसानो की समस्या को देखते हुये ब्लॉक कांग्रेस किसान कमेटी पांढुरना द्वारा अनुभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपकर किसानो की समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने की मांग की है।

जिसमे ठा. हरनामसिंह सेंगर, रविन्द्र कवड़े, राहुल सांबारे, श्रीकांत महाजन, विनोद धुर्वे, सुरज सांबारे, आनंद राहाटे, योगेश ठाकुर, नरेन्द्र ठाकरे, शेखर सोनारे आदि लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News