155 पौधे लगाकर वृक्ष बनाने का लिया संकल्प | 155 podhe lagakar vriksh banae ka liya sankalp

155 पौधे लगाकर वृक्ष बनाने का लिया संकल्प

स्वेच्छाग्राही प्रेरक

155 पौधे लगाकर वृक्ष बनाने का लिया संकल्प

बैतूल (यशवंत यादव) - आमला जनपद पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के द्वारा चलाए गए "गंदगी मुक्त अभियान " चल रहा है जिसके तहत सभी ग्राम पंचायत में दिनांक 8 अगस्त से 15 अगस्त 2020 तक केंद्र शासन के अनुसार स्वच्छता संबंधित गतिविधियां करना शामिल है जैसे गीला कचरा सूखा कचरा एकत्रीकरण कार्य ग्राम में साफ सफाई कराना पूर्व में रोहित पौधे की साफ सफाई करना जलाशय के आसपास सफाई का ध्यान रखना इत्यादि शामिल है 
  

इसी के तहत स्वच्छ भारत मिशन आमला के ब्लॉक समन्वयक श्री बछले ने बताया कि आज जनपद की 68 पंचायतों के सभी स्वेच्छाग्राहियो प्रेरको द्वारा अपनी अपनी पंचायत में 2-2 पौधे लगाकर उनकी देखभाल कर वृक्ष बनाने  की जिम्मेदारी खुद स्वेच्छाग्राहियो प्रेरक ने ली है।
   
पौधारोपण कार्य में ग्रामीण एवं ग्राम के प्रधान, सचिव एवं जनप्रतिनिधि भी  शामिल  हुए बता दें कि पौधे की रोपाई  आंगनवाड़ी ,पंचायत कार्यालय एवं स्कूल आदि संस्था परिसर में हुआ

पौधारोपण करते समय ग्राम के नागरिक एवं ग्राम के प्रधान,सचिव, रोजगार सहायक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अनेक जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन टीम आमला  के इस कार्य की सभी ने मिलकर सराहना  की।
  
जनपद पंचायत क्षेत्र में एक सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत बोथिया ब्रह्मणवाड़ा में किया गया जिसमें  15 पौधो को रोपित करने में  जनप्रतिनिधि वरिष्ठ समाज सेवक अन्य संस्थाएं के संचालक भी शामिल हुए। 

इसी सामूहिक कार्यक्रम में पौधरोपण का कार्य  स्कूल आंगनवाड़ी पंचायत परिसर बोथिया ब्रह्मणवाड़ा  में कुल 15 पौधे रोपे गए जिसमें बैतूल जिले के वरिष्ठ समाजसेवी,शिक्षाविद पर्यावरण प्रेमी तत्काल में भारत सरकार द्वारा "जल पुरुष की उपाधि" से सम्मानित,भारत भारती शिक्षण संस्थान के सचिव श्री मोहन नागर जी भी प्रमुख रूप सेशामिल हुए।

श्री नागर जी द्वारा सर्वप्रथम  ग्राम पंचायत बोथिया ब्रह्मणवाड़ा में लगभग एक सैकड़ा युवाओं के साथ "जलसंवाद "पर विशेष परिचर्चा की गई, उसमें सर्वप्रथम सभी को भगवान "श्रीकृष्ण जन्म उत्सव जन्माष्टमी" की बधाई देते हुए, उनके द्वारा प्रकृति के द्वारा प्रदत वर्षा के जल को भूमिगत जल में कैसे पहुंचाया जाए? आने वाले भविष्य के जल संकट से कैसे निपटा जाए ?इस पर विस्तृत एक घंटे का व्याख्यान प्रशिक्षण के रूप में दिया और बताया की प्रत्येक घर के वर्षा ऋतु के जल जो बिना उपयोग के बह जाता है उसे प्रत्येक घर में बिना खर्च के सहजता के साथ रिचार्ज पीट बना लें ,जिससे धरती मां में करोड़ों लीटर पानी पहुंचा कर भूमिगत जल को बढ़ाया जा सकता है यह आसान तरीका से अवगत कराया, क्योंकि आए दिन ग्राम पंचायत ब्राह्मण वाड़ा मे पेयजल संकट बना रहता है।
  
तथा उनके अलावा भाजपा के विधानसभा प्रभारी श्री नरेंद्र गडेकर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री रामकिशोर देशमुख भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सतीश हारोड़े ,ससुन्द्रा सरपंच भीमराव माथनकर , ग्राम की सरपंच श्रीमती सरोज पवार एवं सहायक यंत्री आमला अरविंद कौरव ,ब्लॉक समन्वयक एस.बी.एम विमल बचले ,जन अभियान परिषद आमला के ब्लॉक समन्वयक अरविंद माथनकर,सचिव नकुल सोलंकी,शेखर पंडाग्रे, प्रकाश झरबडे , उमेश यादव ,सुखमन, एवं ब्रह्मणवाड़ा के आधा सैकड़ा से अधिक युवा आदि शामिल हुए।
    
पूरे पौधारोपण कार्य में सक्रिय रही पर्यावरण विकास समिति
    
ज्ञात हो कि ब्लॉक की जल संरक्षण,पौधारोपण, स्वच्छता जैसे  कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने वाली ब्लॉक की एक मात्र स्वयंसेवी संस्था मां रेणुका पर्यावरण विकास समिति इस पूरे कार्य में बहुत ही सहयोग किया जिन स्वेच्छाग्राहियो को पौधे उपलब्ध नहीं हुए उन्हें पौधे ग्राम तक कराए गए कर सभी को पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम स्थल निरूपित 15 पौधो की बचाव के लिए ब्लॉक समन्वयक श्री विमल बछले के द्वारा लिए ,1000रू.नगद प्रदान किऐ।

Post a Comment

0 Comments