गणेश पांडालों को मूर्ति स्थापना में 5 लोंगो से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने की नियम अनुसार अनुमति दी जाये: वैद्य सुभाष माने
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने प्रशासन को ज्ञापन देकर अपनी बात कही है, कि हम भारत वासियो ने "महामारी कोरोना" के समय लगे लॉक डाउन मे शक्ति के साथ प्रशासन और श्री मोदीजी की सरकार का पालन कर सहयोग दिया। चाहे हिन्दुओ के पर्व हो या मुस्लिम समुदाय के त्यौहार हो, सरकार और स्थानीय प्रशासन के कहे अनुसार ही शक्ति से पालन किया गया था।
वैद्य सुभाष माने पूर्व उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने जानकारी देते हुवे बताया कि जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी और बुरहानपुर शहर की सभी गणेश उत्सव समितियो की मांग है, कि अब जिले से लॉक डाउन हटा दिया गया है, तथा सभी जिला वासी नियम का पालन कर अपनी-अपनी दिनचर्या कर रहा है। और प्रशासन को सहयोग भी कर रहे है, तो जिस तरह जिले मे प्रशासन और सरकार के साथ ही हमारे सांसद नंदकुमारसिह चौहान, हमारी बहन पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, हमारे बुरहानपुर के लाडले विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह (शेरा भैया) से अनुरोध है कि यह गणेश स्थापना का हल नियम के अनुसार निकाल सकते है जैसे शादी, मृत्यु के समय 15, 20 लोगो कि परमिशन दी गई है, वैसे ही श्रीगणेश पंडालो मे 20, 30 लोगो की परमिशन देकर जनहित मे जन भावनाओ का सम्मान कर सर्वमान्य हल निकाला जाना चाहिए। जिससे आम लोंगो में त्यौहार मनाने की इच्छा शक्ति जागृत हो।
Tags
burhanpur