अंजड़ आवली बसावट में एक युवक ने लगाई फांसी
अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से प्राप्त जाआनकारी के अनुसार दिनेश पिता लक्ष्मण परमार उम्र 42 साल निवासी आवली बसाहट ने कुए की मुंडेर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही अंजड पुलिस ने घटना स्थल पहुच कर युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
Tags
badwani