राम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास होने के उपलक्ष में भाजपा कार्यालय सहित हर-जगह पर्व की तरह हर्षोल्लास व्याप्त
पांढुर्ना (अवतार सिंह) - दिनांक 05-08-2020 की तिथि एक ऐतिहासिक अविस्मरणीय स्थिति बन गई है जिस दिनांक को भारतीयों की लगभग 500 वर्ष पुरानी मंशा पूरी हुई है भारत भारतीय के इस प्रभु श्री राम का मंदिर की आधारशिला रखी गई जिस दिन को संपूर्ण भारतवर्ष के साथ-साथ पांडुरना नगर में भी दीपावली जैसे पर्व की तरह मनाया जा रहा है और घर में जी के दीए जलाए गए हैं भाजपा कार्यालय तथा हर मंदिरों में सजावट की गई है रंगोली एवं दिपमाला बनाई गई है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पंचशील चौक स्थित कार्यालय में श्री राम जानकी फोटो पर फूल माला दीप प्रज्वलित कर जश्न मनाया, साथ ही विश्वहिंदू परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष सुधाकर राव बांबल के निवास पहुंचे।
भाजपा नेताओं ने विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रहे सुधाकरराव बांबल का शाल श्री फल से अभिनंदन किया। इस अवसर पर नगर मंडल भाजपा के अध्यक्ष शहीद नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल सहित भाजपा के कार्यकर्ता गण एवं राम भक्त पांढुर्ना की जनता भी उपस्थित थी।
Tags
chhindwada