आबकारी विभाग ने 2,00,000 रु की महुआ लहान पकडी, दर्ज किया 34 (2) का प्रकरण | Abkari vibhag ne 2,00,000 Rupye ki mahua lahan pakdi

आबकारी विभाग ने 2,00,000 रु की महुआ लहान पकडी, दर्ज किया 34 (2) का प्रकरण

आबकारी विभाग ने 2,00,000 रु की महुआ लहान पकडी, दर्ज किया 34 (2) का प्रकरण

धार - दिनांक 05/08/2020 को  धार कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह  के निर्देशन  एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री  नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त धार  में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वृत्त धार एंव सागौर की टीम द्वारा  संयुक्त कार्यवाही  करते हुए   सुरजपुरा ,  मे दबिश देकर चालु भट्टी एंव   लगभग 3800 किग्रा. महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया गया तथा कुल  56 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब  जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के अंतर्गत  04 एंवए34 (2)  का 01  प्रकरण इस प्रकार कुल 04 प्रकरण  कायम किये गए।

आबकारी विभाग ने 2,00,000 रु की महुआ लहान पकडी, दर्ज किया 34 (2) का प्रकरण

संयुक्त सामग्री का  अनुमानित मूल्य लगभग 2,00,000/- रु  है।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी  श्री दिलीप कनासे के मार्गदर्शन मे  उप निरीक्षक मनोज कुमार अग्रवाल, रोहित मुकाती वृत्त धार एंव वृत सागौर के स्टाफ द्वारा की गई ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News