गोंडवाना के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - बटकाखापा अमरवाडा के पूर्व विधायक व अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन शाह बट्टी के आकस्मिक संदिग्ध म्रत्यु से समाज में रोष व्याप्त है ।श्री बट्टी की रूटिन चैकअप के लिए चिरायु चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल मै ईलाज के लिये दिनांक 31/07/2020 को गये थे ,जिन्हें वार्ड मै भर्ती कर दिया गया लेकिन 01/08/2020 को अस्पताल मै भर्ती बट्टी को ह्रदयघात से पीडा के दौरान अस्पताल मै समुचित उपचार समय पर ना दिये जाने से बट्टी का अस्पताल की लापरवाही के चलते निधन हो गया। जो कही न कही संदेह के घेरे में है। अस्पताल मै भर्ती के दौरान उनका कोई भी कोरोना 19 जांच नही कराया गया परन्तु इनकी म्रत्यु के पश्चात कोरोना पाॅजिटिव बताकर देश के बडे नेता श्री बट्टी का चिरायु अस्पताल मै अनियमितता सामने आई है। ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम बटकाखापा थाना प्रभारी कोमल दियावार को ज्ञापन सौंपकर न्यायिक जांच की मांग की है । कार्यक्रम में गोंडवाना पार्टी से देवीसिंह उइके,वनावर विधायक हीरालाल अलावा एवं ग्राम के सभी ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
chhindwada