आबकारी विभाग ने लगेज वाहन में पकड़ी अवैध शराब
बैतुल (यशवंत यादव) - बीती दिनांक 14/ 08/ 2020 को कलेक्टर श्रीमान राकेश सिंह के निर्देशन में, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमान एस के उरांव के मार्गदर्शन मे आमला प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक गोवर्धन पाठे के नेतृत्व में सूचना प्राप्त होने पर लगभग 12.00 बजे हसलपुर के पास एक टाटा एस को रोका गया जिसका रजिस्ट्रेशन न. M P 48 L 1119 की तलाशी लेने पर कुल 58 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई । वाहन चालक व्यक्ति राहूल पिता चैतराम सातनकर ,बस स्टैंड आमला को मौके पर गिफ्तार कर म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवम् 34 (2) के तहत गिरफतार किया गया
उक्त प्रकरण मे आरोपी को न्यायलय के समक्ष पेश किया गया तथा न्यायलय के आदेश पर 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
Tags
dhar-nimad