74 वे स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन किया | 74 ve swatantrata divas jhanda vandan kiya

74 वे स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन किया

74 वे स्वतंत्रता दिवस झंडा वंदन किया

अगराल  (रमेश पाटीदार) -  ग्राम पंचायत अगराल  मैं 74 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कोरोना 19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ग्राम पंचायत भवन अगराल मैं सरपंच श्री मती पुष्पा  मेडा उपसरपंच अशोक बसेर एवं पंच  एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक गण की उपस्थिति मैं ध्वजारोहण श्री मती पुष्पा मेला द्वारा किया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया और उपस्थित ग्राम वासियों को पंचायत की ओर से मिठाई वितरण भी की गई । कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष स्वतंत्र दिवस पर नगर का माहौल थोड़ा अलग नजर आया क्योंकि बीमारी के चलते हैं आमजन घरों में ही रहकर स्वतंत्र दिवस मनाया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post