आमिर खान बने सद्भावना प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष
जावरा (युसूफ अली बोहरा) - मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भारतसिंह मध्य प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश सचिव माणक चपडोद की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेश भरावा एवं जिला सद्भावना कमेटी के जिलाध्यक्ष अभय सुराणा की सहमति पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सजी अब्राहम ने जावरा के युवा नेता आमिर खान (कप्तान) को सद्भावना प्रकोष्ठ का जावरा शहर का अध्यक्ष मनोनीत किया। आमिर खान को आज एक सादे समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत श्री पवन बदलानी बंटी मामा अब्दुल बारी इरफान भाई हैदर शुफल दसेड़ा निक्की समीर अय्याज पठान आदि ने किया कार्यक्रम का संचालन पवन बादलानी एवं आभार प्रदर्शन सुफल दसेडा ने किया।
Tags
ratlam