उज्जैन में बगलामुखी दर्शन से लौट रहे 3 युवकों की कंटेनर से टक्कर में मौत, कार रॉन्ग साइड में थी; 1 गंभीर घायल Aajtak24 News

उज्जैन में बगलामुखी दर्शन से लौट रहे 3 युवकों की कंटेनर से टक्कर में मौत, कार रॉन्ग साइड में थी; 1 गंभीर घायल Aajtak24 News

उज्जैन/मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बीती रात (करीब 12:30 बजे) एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला, जिसने तीन होनहार युवकों की जान ले ली। उज्जैन के घट्टिया क्षेत्र में जैथल के पास नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी माता जी के दर्शन करके लौट रहे चार दोस्तों की कार रॉन्ग साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर से टकरा गई।

मौके पर हुई तीन की मौत, एक गंभीर:

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों और घायल की पहचान:

दुर्घटना में मारे गए तीनों युवक बड़नगर क्षेत्र के रहने वाले थे। मृतकों और घायल की पहचान इस प्रकार है:

नामउम्रविवरणस्थिति
आदित्य पंड्या22 वर्षएमबीए छात्र, मसवाड़िया निवासीमौके पर मौत
अभय पंडित20 वर्षपासलोद, इंगोरिया निवासीमौके पर मौत
राजेश रावल50 वर्षपंडित, गरीराज, उज्जैन निवासीमौके पर मौत
शैलेंद्र आचार्य20 वर्षगायत्री नगर, उज्जैन निवासीगंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

हादसे का कारण और जांच:

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कार में चार लोग सवार थे जो मां बगलामुखी के दर्शन करके लौट रहे थे। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि उनकी कार सड़क के उल्टी (रॉन्ग) तरफ चल रही थी, तभी सामने से आ रहे कंटेनर से टक्कर हो गई। यह हादसा कितना भयानक था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीनों युवकों की मौके पर ही जान चली गई।

विधायक ने जताया दुख:

घटना की जानकारी मिलते ही घट्टिया क्षेत्र के विधायक सतीश मालवीय जिला अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही दुखद घटना है, जिसमें 20-22 वर्ष के तीन होनहार युवाओं की मृत्यु हो गई है। विधायक ने शोक संतप्त परिवारों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। हादसे के तुरंत बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है। तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post