क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने किया ध्वजारोहण | Shetriy vidhayak veer singh bhuriya ne kiya dhvaja rohan

क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने किया ध्वजारोहण

क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने किया ध्वजारोहण

थांदला (कादर शेख) - 74 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर विधायक वीरसिंह भूरिया ने क्षेत्र की जनता एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।

ओर कहा कि आज संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ रहा है। उक्त महामारी में भी हमारे चिकित्सक व उक्त सेवा से जुड़े हुए पुलिसकर्मी, समाजसेवी, पत्रकार साथियों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी इस कोरोना महामारी को दूर भगाने के लिए व लोगों में जागरूकता लाने के लिए पूरा-पूरा प्रयास कर रहे हैं ,उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए कांग्रेस पार्टी सराहना करती है। तत्पश्चात वीरसिंह भूरिया ने एम जी रोड, महिला एवं बाल विकास विभाग के समीप स्थित नवीन कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर,नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष बघेल,पार्षद अलीअसगर पटवारी,विकास रावत,काऊ जैन,कादर शेख,गुलामकादर खान, वरिष्ठ नेता फौजदारसिंह डामोर,मोईनुद्दीन कल्लू खान,
सरपंच रालू वसुनिया, दीपक बिलवाल,यतीश छिपानी,श्रीमंत अरोरा,सुधीर भाबोर राजा राठौर, सचिन पंवार आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post