74 वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय में होगा ध्वजारोहण
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - 15 अगस्त, 2020 को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय में प्रातः 8 बजे जिला कलेक्टर एवं मजिस्टेट प्रवीण सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। जिसके बाद राष्ट्रध्वज को सलामी दी जायेगी तत्पश्चात राष्ट्रगान का गायन होगा। उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे लगाये जायेंगे। मुख्य अतिथि प्रवीण सिंह द्वारा सहयोग से सुरक्षा अभियान के तहत उपस्थितजनों को शपथ दिलाई जायेगी। प्रातः 9 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री के संदेश का आयोजन लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से किया जायेगा।
Tags
burhanpur