कलेक्टर श्री सिंह ने जिलेवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेक्टर प्रवीण सिंह ने समस्त जिलेवासियों को 15 अगस्त, 2020 (74 वां) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस दिन हम सभी राष्ट्र के प्रति सेवा, समर्पण और देशभक्ति का संकल्प ले तथा ‘‘सहयोग से सुरक्षा अभियान‘‘ दृढ़ संकल्पित होकर कोरोना को परास्त करने के लिए एकता के साथ आगे बढे़े, स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने जिलेवासियों के सुख-समृद्ध जीवन की कामना की है।
Tags
burhanpur