जन्माष्टमी एवं विश्व हिन्दु परिषद का 56वा स्थापना दिवस मनाया | Janmashtami evam vishv hindu parishad ka 56va sthapna divas manaya

जन्माष्टमी एवं विश्व हिन्दु परिषद का 56वा स्थापना दिवस मनाया

जन्माष्टमी एवं विश्व हिन्दु परिषद के 56 वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों को बधाइयाँ देते हुए बनासकांठा विश्व हिन्दु परिषद ,बजरंग दल,एवं  मातृशक्ति/  समस्त की और से , राजाधिराज कृष्ण कनैया जी के जन्मदिन और विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस बडे ही धूमधाम से मनाया गया


सूरत (प्रवीण शाह) - बनासकाठा जिलेमे आया पालनपुर शहर के ब्रिजश्वर मंदिर, रामजी मंदिर एवं विजय हनुमानजी मंदिरों के बडे पटागणो मे सोसियल डीस्टंट एवं मास्क के साथ कार्यकरो ने बडे हषोल्लास उमंग के साथ जन्माष्टमी का उत्सव एवम विश्वहिन्दू परिषद का स्थापना दिवस बडे ही धाम धूम से मनाया गया इस शुभ अवसर पर भक्तो ने कृष्ण भगवन की पुजन अर्चन महा आरती की बादमे मटकी फोड ने कार्यक्रम कीया, मातृशक्ति बहनों की और से शीवजीका जलाभिषेक हुआ. इस शुभ अवसर पर श्री बाबुभाई चडोखिया,केशरबेन जोषी, रमेश भाई,,मनुभाई, राकेश भाई, उषाबेन, पंकज भाई,जीतुभाई, गीरीशभाई, माली,गीरीशभाई पुरोहित, गीरधरभाई,, राजुभाई, प्रितेश भाई,मनिष भाई,,अँकितभाई,नयनभाई, आशिष भाई,दीपिका बेन, हीराबेन, धवल भाई, दिपकभाई,, मन एवं सभी कार्यकर्ता हाजर रहे  पानलनपुर हमारे संवाददाता प्रविणशाह ने आयोजन करने वाले कृष्ण भक्तो को एवम विश्वहिन्दु संगठन के पदाधिकारी को पुछा आजके उत्सव के बारेमे तब उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह दी और ईस तरह धामधूम से जन्माष्टमी और विश्वहिन्दु परिषद स्थापना दिवस मनाया गया पालनपुर शहर मे।

Post a Comment

Previous Post Next Post