हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, श्री कृष्ण जन्म उत्सव संपन्न | Hathi ghoda palki jay kanhaiya lal ki

हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, श्री कृष्ण जन्म उत्सव संपन्न

हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, श्री कृष्ण जन्म उत्सव संपन्न

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नगर के सभी मंदिरों पर जन्म उत्सव पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सादगी पूर्ण तरीके से जन्म उत्सव मनाया गया। नगर में कहीं भी भव्य आयोजन नहीं किए गए। सोशल डिस्टेंस एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन  किया गया। मटकी फोड़ जैसे भव्य आयोजन आयोजकों ने नहीं किए। घरों पर भी भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ सजावट की गई। रात 12:00 बजे सभी मंदिरों पर प्रसाद वितरण के आयोजन भी सोशल डिफेंस   नियमों का लोगों ने स्वेच्छा से ही पालन किया। पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहा पीथमपुर मनमानी कॉलोनी मनतारा मंदिर पर भी भगवान का की झांकी सजाई गई राधा कृष्ण  मंदिर पटेल मोहल्ला वृंदावन कॉलोनी शिव मंदिर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी राधा कृष्ण मंदिर छत्रछाया सागौर  इंडोरामा  आदि सभी भी मंदिरों पर पूजा अर्चना की गई ।अधिकांश लोगों ने घर पर ही व्रत रखकर भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना विधि विधान से की ।रात 12:00 बजे बाद व्रत धारियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया ।रात 12:00 बजते  ही नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की नारों से पूजा अर्चना की।


धन्नड खुर्द वार्ड नंबर 02 अग्रवाल कालोनी में राम मंदिर पर सभी कालोनी वासियों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव होते ही आरती, की गई।पांडाल और झुले को शिवानी तोमर,शीतल तोमर ने गेंदे और गुलाब के फुलों से सजाया  ।आरती में कालोनी वासी सभी बड़े बुजुर्ग , उपस्थित रहे।राम मंदिर को गुलाब के फुल और को दिपो से सजा दिया गया । नगर वासियों से कृष्ण भगवान की जय , हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की से पांडाल गुज उठा । आरती के बाद भगवान श्री नन्द गोपाल को दही ,मिश्री, धने का प्रसाद का भोग लगाया गया । कार्यक्रम में पियुष सोनार  सोनू मराठा,विशाल तोमर,राजपाल परिहार  आदि उपस्थित थे।

हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, श्री कृष्ण जन्म उत्सव संपन्न

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News